राजस्थान की टॉप मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां


मरुभूमि के नाम से प्रसिद्ध राजस्थान राज्य भारत एवं विश्व में अपने इतिहास, पर्यटन स्थल एवं सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। लेकिन इस राज्य की अपनी एक औद्योगिक पहचान भी है। आज भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाले राज्यों में राजस्थान का नाम भी शामिल है। 

राजस्थान सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई सरल योजना एवं उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं के कारण आज राजस्थान व्यापारियों की पसंद बनता जा रहा है। आज इस लेख के माध्यम से राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत टॉप पांच कंपनियों का जिक्र किया गया है।

1. मेगा ज्वेल्स प्राइवेट लिमिटेड

राजस्थान के जयपुर में स्थित मेगा ज्वेल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गोल्ड, स्टर्लिंग सिल्वर और ब्रास ज्वैलरी की निर्माता कंपनी है। ये कंपनी बेहद ही खूबसूरत और गुणवत्तापूर्ण ज्वैलरी का उत्पादन करती है।

प्रोडक्शंस

1. गोल्ड ज्वैलरी 

2. स्टर्लिंग सिल्वर 

3. ब्रास ज्वैलरी

स्थान: एफ -57, रत्न और आभूषण क्षेत्र, ईपीआईपी, सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र, सीतापुरा, जयपुर, राजस्थान 

2. रेक्स पाइप्स और केबल्स प्राइवेट लिमिटेड सीकर

यह कंपनी राजस्थान के सीकर में स्थित है। पाइप और केबल निर्माता की सबसे बड़ी कंपनी है। 

प्रोडक्शंस

1. ट्यूब, पाइप और होसेस

2. पंप

3. सीमलेस ट्यूब

4. वायर, केबल 

5. इलेक्ट्रिक 

6.ऑप्टिकल फाइबर केबल्स,

7.वाइंडिंग वायर आदि

स्थान: ई128/129 रीको, आईजीसी, औद्योगिक विकास केंद्र, पलसाना, सीकर-332402, राजस्थान

3. मेवाड़ा माइनिंग्स

मेवाड़ा माइनिंग्स भीलवाड़ा, राजस्थान में स्थित है और खनन उद्योग के लिए समर्थन गतिविधियों का हिस्सा है। 

प्रोडक्शंस

1. खनन औद्योगिक मशीनरी निर्माण, 

2. खनन, उत्खनन एवं तेल एवं गैस निष्कर्षण के लिए समर्थन गतिविधियाँ, 

3. कोयला खनन सेवाएँ आदि

स्थान: बिजोलिया मदनकिनी मार्ग भीलवाड़ा, राजस्थान, 311602 भारत

4. गणपति प्लास्टफैब लिमिटेड

गणपति प्लास्टफैब लिमिटेड की स्थापना जयपुर में सन् 1984 में हुई। ये कंपनी मुख्यरूप से प्लास्टिक बैग थोक व्यापारी और पॉलिमर / सिंथेटिक / पीवीसी जल भंडारण टैंक का निर्माण करते हैं।

प्रोडक्शंस

1. प्लास्टिक बैग

2. पॉलिमर / सिंथेटिक / पीवीसी जल भंडारण टैंक

स्थान: UL7, अंबर टॉवर, संसार चंद्र रोड, जयपुर

5. बोहरा इंडस्ट्रीज लिमिटेड

बोहरा इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना 1996 में हुई थी। बोहरा इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बीआईएल), आईएसओ प्रमाणित कंपनी है ये उदयपुर, राजस्थान, में स्थित है जो फॉस्फेटिक उर्वरकों के निर्माण करती है। इस कंपनी द्वारा बीआईएल को आयात, प्लास्टिक, रसायन, उर्वरक के निर्यात और आईटी और संचार में रुचि और अनुभव के साथ पहली पीढ़ी के दूरदर्शी द्वारा बढ़ावा दिया जाता है। भारत में एसएसपी और जीएसएसपी उर्वरक के निर्माण के लिए पहले पूर्ण कम्प्यूटरीकृत संयंत्र के साथ वर्ष 2000 में बीआईएल उत्पादन में आया था। 

स्थान: 301, आनंद प्लाजा, यूनिवर्सिटी रोड, लुहार कॉलोनी, पहाड़ा, उदयपुर, राजस्थान 313001, भारत

Previous Post Next Post