Gold Price Today: सोना 70 रुपये टूटा, चांदी में भी प्रति किलो 621 रुपये की गिरावट


Published on 24/06/22 5:35 PM

घरेलू बाजार में आज फिर सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना का भाव 70 रुपये घटकर 50,557 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार शक्रवार 24 जून 2022 को दस ग्राम सोना सस्ता होकर 50,557 रुपये का हो गया है, जबकि एक किलो चांदी 59,077 रुपये पर आ गया है। 

कितने कम हुए सोने-चांदी के दाम?

सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में आज मामूली गिरावट दर्ज की गई है। आज 10 ग्राम सोना 70 रुपये सस्ता हुआ है वहीं चांदी 621 कम हुई है। 

आपको बतादें कि आज सोना 70 रुपये सस्ता हुआ है 10 ग्राम सोना आज 50 हजार 557 रुपए में बिक रहा है, जबकि चांदी 621 रुपये सस्ती हुई है, एक किलो चांदी आज 59 हजार 077 रुपये में मिल रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,828 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि चांदी 20.97 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही। कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत में 0.33 प्रतिशत की तेजी थी।



Previous Post Next Post