युवाओं और व्यापारियों की पहली पसंद बनी IMPS ट्रांजेक्शन, जानें क्या हैं आईएमपीएस

इमिडिएट पेमेंट सर्विस यानी की तत्काल भुगतान सेवा का संक्षिप्त नाम है, आईएमपीएस (IMPS). IMPS एक इंस्टेंट रियल-टाइम इंटर-बैंक इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर सिस्टम है, जो मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम के माध्यम से एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांजेक्शन की सुविधा प्रदान करती है। इस सर्विस के माध्यम से ग्राहक 24/7, 365 दिन तक बिना बैंक जाए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकता है। बैंक हॉलीडे या नेशनल हॉलीडे पर भी यह सेवा चालू रहती है। जिस कारण से  यह देश की एक बड़ी आबादी और विशेष रूप से युवाओं एवं व्यापारियों के लिए फंड ट्रांसफर करने का पसंदीदा तरीका बन गया है। बस सर्वर डाउन होने या इंटरनेट इश्यू होने पर इस सेवा में एक दो घण्टे के लिए बाधा उत्पन्न हो सकती है।

आपको बतादें  आईएमपीएस 2010 में भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था, और इसे NPCI (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा संचालित किया जाता है। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से आईएमपीएस के बारे के विस्तार से जानें।

IMPS क्या है?

 IMPS सबसे आसान फंड ट्रांसफर करने की प्रक्रिया है। IMPS के माध्यम से कभी भी, कहीं से भी और तुरंत पैसा ट्रांसफर किया जाता है। इस सर्विस के माध्यम से ग्राहक 24/7, 365 दिन तक बिना बैंक जाए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकता है। इमिडिएट मोबाइल पेमेंट सर्विस के नाम से हम समझ सकते हैं कि फंड ट्रांसफर करने की वो प्रक्रिया जिसके जरिए तुरंत पैसे ट्रांसफर हो जाते है। IMPS द्वारा फण्ड ट्रान्सफर करने की अधिकतम सीमा 5 लाख रु. है।

IMPS पर लगने वाला शुल्क?

आपको बतादें कि पैसा ट्रान्सफर करने पर कितना IMPS शुल्क देना होगा ये बैंक पर आधारित  करता है। इसका मतलब है कि अलग-अलग बैंक द्वारा ट्रान्सफर करने पर शुल्क अलग-अलग होता है। जैसे कि आईसीआईसीआई बैंक 5 से 15 रु प्लस एपलिकेबल जीएसटी चार्ज करता है।  

IMPS ट्रांजेक्शन कैसे करें? जानें प्रक्रिया

आप इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम  या प्री-पेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट इशुअर (PPI) का उपयोग कर IMPS द्वारा पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कैसे IMPS के माध्यम से पैसा ट्रान्सफर करें।

1. अपने बैंक की फोन एप्लीकेशन इनस्टॉल करें।  इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर भी IMPS से फण्ड ट्रान्सफर कर सकते हैं।

2. इसके बाद मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें।

3. अब “Transfer” पर क्लिक करें और जिसको पैसे भेजनें हैं उसकी जानकारी डालें।

4. उसके बाद अपना मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालकर IMPS द्वारा फण्ड ट्रान्सफर करें।

5. accept Terms of Service पर क्लिक करें और ट्रांजेक्शन कन्फर्म करें।




Previous Post Next Post